अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोरकी आगजनी की घटना के लिए ४ सदस्ययी जाँच  कमेटी गठन होंगे ये अधिकारी शामिल   

वाराणसी। 07 अप्रैल को रात्रि में अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोर, विद्यापीठ रोड सिगरा में लगे आग की घटना की जॉच हेतु जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा अधिकारियों का जांच समिति बनाते हुए निर्देशित किया गया था कि शुक्रवार को मौके पर

अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोरकी आगजनी की घटना के लिए ४ सदस्ययी जाँच  कमेटी गठन होंगे ये अधिकारी शामिल   

अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोरकी आगजनी की घटना के लिए ४ सदस्ययी जाँच  कमेटी गठन होंगे ये अधिकारी शामिल   
अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोर, विद्यापीठ रोड सिगरा में लगे आग के घटना की जांच करने अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँची

सूचना दिये जाने के बावजूद अपार्टमेन्ट के विल्डर उमा देवी ढनढनीया व प्रभात कुमार ढनढनीया उपस्थित नही हुये

जांच समिति आगामी दो दिवस में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी

         वाराणसी। 07 अप्रैल को रात्रि में अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोर, विद्यापीठ रोड सिगरा में लगे आग की घटना की जॉच हेतु जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा अधिकारियों का जांच समिति बनाते हुए निर्देशित किया गया था कि शुक्रवार को मौके पर जाकर घटना की जांच करें और जांच रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
        जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संजय कुमार के नेतृत्व में जांच समिति ने  शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण करते हुये आग की घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जॉच की गई। जॉच के दौरान फ्लैट के निवासियो चश्मदीद व्यक्तियों तथा
समस्त प्रभावित परिवारो से पूछताछ एवं वृहद जानकारी प्राप्त की गई। समिति द्वारा सूचना दिये जाने के पश्चात् भी प्रश्नगत अपार्टमेन्ट के विल्डर उमा देवी ढनढनीया व प्रभात कुमार ढनढनीया स्वयं वहा उपस्थित नही हुये। जॉच के दौरान आग लगने के कारण यद्यपि स्पष्ट नही है, परन्तु प्रथम दृष्टया शार्ट-सर्किट अथवा पूजा-पाठ हेतु प्रज्वलित दीप से आग लगना सम्भावित है। आग सर्वप्रथम अन्नपूर्णा ग्रैण्डयोर, विद्यापीठ रोड, सिगरा के ब्लॉक बी के चतुर्थ तल पर फ्लैट संख्या 401 में लगी थी। तत्पश्चात आंशिक रूप से अगल-बगल के फ्लैट तथा उपर के फ्लैट में धुयें का असर हुआ है। बिल्डर द्वारा प्रश्नगत अपार्टमेन्ट में फ्लैट विक्रय करने के पश्चात भी बगल में निर्माण कार्य करने के कारण आवागमन मार्ग को निर्माण सामग्री रखकर अवरोधित किये जाने के कारण अग्निशमन वाहनों को अग्निशमन कार्य हेतु सुगमतापूर्वक आवागमन नही हो सका। जिससे अग्निशमन कार्य करने में कठिनाई उत्पन्न हुई। पम्प के संचालन हेतु विल्डर द्वारा प्रशिक्षित कर्मी नही रखने के कारण अग्निशमन कार्य हेतु विलम्ब से पानी प्राप्त हुआ। जॉच के दौरान विल्डर उमा देवी ढनढनीया व प्रभात कुमार ढनढनीया आग लगने के पश्चात फ्लैट निवासियों द्वारा सूचित किये जाने के बावजूद घटना स्थल पर नही आये तथा आज भी जॉच में अपेक्षित सहयोग नहीं किया गया। आग लगने की जानकारी रात्रि 08:58 बजे प्राप्त हुई, इसके बाद अग्निशमन विभाग/ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग से अग्निशमन कार्य करते हुये आग पर लगभग रात्रि 12:30 बजे पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया तथा किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।अग्निशमन टीम द्वारा लगभग 50 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया तथा हाईड्रोलिक प्लेटफार्म के मदद से लगभग 15 व्यक्तियों को उक्त भवन के 11 तल से रेस्क्यू किया गया। समिति द्वारा विस्तृत रूप से जॉच की जा रही है। आग लगने के वास्तविक कारणों की
जानकारी जाचोपरान्त ही स्पष्ट हो सकेगी। समिति द्वारा घटना के सन्दर्भ में दोषी व्यक्तियों तथा अन्य पहलुओं की विस्तृत जॉच आख्या जिलाधिकारी को आगामी 02 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराया जायेगा।
        गौरतलब हैं कि 7 अप्रैल की रात्रि में अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में आग लगने की घटना को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच करने तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने पाए को दृष्टिगत रखते हुए 04 सदस्यी अधिकारियों की समिति गठित कर घटना के कारणों की जांच किए जाने हेतु निर्देशित किया। समिति में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०), मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, चेतगंज तथा परमानन्द यादव, संयुक्त सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण हैं।
[/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow